दुर्घटना में गोलगप्पा बेचने वाले युवक की मौत
जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बंदा गांव निवासी लोकेंद्र पाल के रूप में की गई.
सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बंदा गांव निवासी लोकेंद्र पाल के रूप में की गई. घटना के संबंध में मृतक के साथी राजकुमार ने बताया कि हमलोग दीनदयालपुर गांव में रह कर पानीपुड़ी बेचने का काम करते हैं. लोकेंद्र चार दिन पहले घर से पानी पुडी बेचने के लिए आया था. सोमवार की सुबह वह घर जाने के लिए बोला तो हमलोगों ने उसे किराया दे दिया. फिर हम लोग पानी पूड़ी बेचने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में निकल गये. दोपहर तकरीबन दो बजे फोन आया कि लोकेंद्र की सड़क दुर्घटना मौत हो गई है. हम लोग आनन फानन में सलाहपुर पहुंचे. देखा कि लोकेंद्र सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. इसके बाद इसकी सूचना हम लोगों ने स्थानीय थाना को दिया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. वहीं उसका साथी राजकुमार ने बताया कि हमलोगों ने जब लोकेंद्र के पिता जयपाल को उसकी मौत की सूचना दी तो उन्होंने कहा कि उसका दाह संस्कार वहीं कर दो. शव घर लाने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन राजकुमार ने बोला कि नहीं आपका पुत्र है, हम लोग उसके शव को आपको सौंप देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है