दुर्घटना में मसाला व्यवसायी की मौत, पत्नी घायल
जीरादेई थाना क्षेत्र के जीरादेई मोड़ व श्यामपुर के बीच नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी घायल हो गयीं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचाना यूपी के बलियां जिले के बेलथरा रोड बड़ाडीह निवासी 32 वर्षीय सिंटू श्रीवास्तव के रूप में हुई . घायल उनकी पत्नी चांदनी देवी हैं.
संवाददाता, सीवान. जीरादेई थाना क्षेत्र के जीरादेई मोड़ व श्यामपुर के बीच नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी घायल हो गयीं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचाना यूपी के बलियां जिले के बेलथरा रोड बड़ाडीह निवासी 32 वर्षीय सिंटू श्रीवास्तव के रूप में हुई . घायल उनकी पत्नी चांदनी देवी हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सिंटू और चांदनी अपने घर बेलथरा रोड से इलाज कराने के लिए सीवान किसी चिकित्सक के यहां आ रहे थे.वे लोग जीरादेई और श्यामपुर गांव के समीप बाइक से नीलगाय टकरा गई. जिसमें दोनों लोग घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सिंटू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया. जबकि चांदनी का इलाज चल रहा हैं. इधर मौत के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है. नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. पत्नी को नहीं थी मौत की जानकारी इधर घटना में दोनों घायल थे. जिसमें सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने सिंटू को मृत घोषित कर दिया. पत्नी को जानकारी नहीं थी कि पति की मौत हो गयी है. इधर पोस्टमार्टम के बाद भी परिजन सिंटू की मौत की भनक नहीं लगने दिए थे. चांदनी बार बार अपने पति से मिलने की जिद पर अड़ी थी. परिजनों ने यह भी बताया कि सिंटू गांव पर ही रह कर मसाला का व्यवसाय करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है