Siwan News:बाइक की टक्कर से पलटा इ-रिक्शा, छात्र की गयी जान

Siwan News:स्कूल से पढ़ाई कर घर जा रहे एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने इ-रिक्शा व बुलेट चालक काे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:21 PM
an image

सीवान. गुरुवार की दोपहर स्कूल से पढ़ाई कर घर जा रहे एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने इ-रिक्शा व बुलेट चालक काे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव निवासी सीताराम यादव का 12 वर्षीय पुत्र अंजेश कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में चचेरा भाई मुन्ना कुमार यादव ने बताया कि अंजेश कुमार स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रहा था. वह सदर प्रखंड स्थित शहीद जगदेव बालिका उवि में वर्ग छठी का छात्र था. मुन्ना कुमार यादव ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद अंजेश कुमार पैदल ही अपने घर भंटापोखर जा रहा था. वह अभी स्कूल से कुछ दूरी पर ही गया था कि एक इ-रिक्शा को पीछे से बुलेट मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी. इसके बाद इ-रिक्शा अंजेश कुमार के शरीर पर पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इ-रिक्शा व बाइक चालक को गाड़ी सहित पकड़ लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों चालकों को पकड़ कर थाना ले गयी. इधर हादसे के बाद मृत छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया. कुछ दिन बाद आने वाली दीवाली की खुशियां गम में तब्दील हो गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version