एबुंलेंस ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई मोड़ के समीप सोमवार की रात्रि एंबुलेंस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिसमें एक की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:25 PM

सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई मोड़ के समीप सोमवार की रात्रि एंबुलेंस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिसमें एक की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं. मृतक सिसई महुआ टोला निवासी सुरेश यादव का पुत्र महेश यादव हैं. जबकि घायल वकील यादव का 21 वर्षीय पुत्र सरोज यादव बताया जा रहा हैं. घटना के संबंध में घायल सरोज के चचेरे भाई गुड्डू यादव ने बताया कि महेश और सरोज दोनों मित्र हैं. सोमवार की रात्रि तकरीबन 8:40 बजे दोनों एक बाइक से अफराद किसी काम को लेकर जा रहे थे. दोनों सिसई मीठा मोड़ के समीप ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने दोनों को रौंद दिया. जिसमें महेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और सरोज गड्डे में जा गिरा. इधर अभी लोग कुछ समझ पाते कि चालक एंबुलेंस लेकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन परिजन उसे पटना न ले जाकर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज करा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची गोरेयाकोठी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. इधर मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया हैं. तीन भाइयों में दूसरा नंबर था मृतक मृतक महेश तीन भाइयों में दूसरा नंबर था. बड़ा भाई उमेश परिवार का पालन पोषण के लिए मजदूरी करता है. जबकि मृतक इंटर का पढ़ाई कर रहा था. वहीं उसका छोटा भाई नीरज भी पढ़ाई करता है. परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व महेश की मां का देहांत हो गया था. अभी लोग सदमे में थे. मौत के बाद पूरा गांव गम में डूबा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version