एचएम सहित 124 शिक्षकों का कटा वेतन

. विद्यालय निरीक्षण के क्रम में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं कर्मियों का एक दिन का वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:52 PM

सीवान. विद्यालय निरीक्षण के क्रम में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं कर्मियों का एक दिन का वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार को विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सभी 124 शिक्षकों व कर्मियों का निरीक्षण के दिन का वेतन कटौती करते हुए जब्त राशि को कोषागार में जमा करने को निर्देशित किया है. बता दें कि सरकार द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर भी कार्यवाही की जा रही है. स्कूलों में बेंड डेस्क से लेकर बच्चों के लिए पुस्तक, बैग व किट की व्यवस्था की जा रही है. इन सभी के बावजूद जिले में संचालित अधिकांश विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से लेकर शिक्षक तक लापरवाही बरती जा रही है. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 124 शिक्षकों को शोकॉज करते हुए वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है. इसमें बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत संचालित जीएम उच्च विद्यालय, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरापुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुवही, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकवलिया, राजकीय मध्य विद्यालय बभनबारा, प्राथमिक विद्यालय सलाहपुर 1, हुसैनगंज में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेनुआ कन्या, सीवान सदर में राजकीय मध्य विद्यालय न्यू सुगर मिल, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय धर्म मकरियार शामिल है. वहीं जीरादेई प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हीर मकरियार, राजकीय मध्य विद्यालय हसुआ, पचरुखी प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक मकतब बरहनी, गुठनी प्रखंड अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय टड़वा खुर्द, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नैनीजोर के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों से शोकाज के साथ वेतन कटौती की गई है. इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुड़वा, सीवान सदर प्रखंड में राजकीय मध्य विद्यालय बालचंद हाता, पचरुखी प्रखंड मेें राजकीय प्राथमिक विद्यालय हकाम के सभी शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है. वहीं नौतन, रघुनाथपुर, मैरवा, गोरेयाकोठी, हसनपुरा, दारौंदा, दरौली के अन्य कई विद्यालयों के शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है.

Next Article

Exit mobile version