एडीआरएम ने विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

अमृत भारत योजना के अन्तर्गत सीवान जं रेलवे पर 46.55 करोड़ की लागत से चल रहे विकास कार्यो की प्रगति का निरीक्षण एवं कर्मचारियों की काउंसेलिंग तथा पुनर्विकास योजना में प्रयुक्त निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता का परीक्षण अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने मंगलवार की शाम में किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:54 PM
an image

सीवान. अमृत भारत योजना के अन्तर्गत सीवान जं रेलवे पर 46.55 करोड़ की लागत से चल रहे विकास कार्यो की प्रगति का निरीक्षण एवं कर्मचारियों की काउंसेलिंग तथा पुनर्विकास योजना में प्रयुक्त निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता का परीक्षण अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने मंगलवार की शाम में किया. इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल,मंडल परिचालन प्रबंधक रुपेश कुमार,मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक हीरा लाल,सहायक मंडल इंजीनियर एस के मोइत्रा सहित वाराणसी मंडल के शाखा अधिकारी सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे.निरीक्षण के क्रम में अपर मंड़ल रेल प्रबंधक ने सीवान जं के सर्कुलेटिंग एरिया में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कार्य को तीव्र गति से कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सीवान जं के स्टेशन परिसर में बने पे एण्ड यूज पब्लिक टायलेट को स्टेशन के पश्चिमी छोर पर स्थानांतरित करने तथा यात्री आरक्षण केंद्र के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर को मुख्य द्वार से दूर हटाने का निर्देश दिया. स्टेशन की बाहरी दीवार के सहारे लगे रैन पाइप को अंदर करने का निर्देश दिया. लटक रहे बिजली के तार एवं सीसीटीवी कैमरों के संबंध में उन्होंने नाराजगी जताई.उन्होंने प्लेटफार्म सं एक पर निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालयों,कार्यालयों एवं यात्री सुविधा विकास कार्यों समेत प्लेटफॉर्म के सरफेस सुधार,शेड परिवर्तन एवं पत्थर लगाने के कार्यों का निरीक्षण किया .की सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें. अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों को बताया कि सीवान जंक्शन पर चल रहे सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग छह महीने में पूर्ण हो जाएगा. इसके बाद सीवान जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेशन जैसी सुविधा मिलेगी.सिसवन ढाला पर ओवर ब्रिज बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है. जानकारी लेने के बाद कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा. सीवान रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित यात्री विश्रामालय बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखेंगे.उन्होंने बताया कि सीवान जं रेलवे पर 46.55 करोड़ की लागत से प्लेटफार्म सरफेसिंग व रेज़िंग में सुधार का कार्य चल रहा है.नये प्रतीक्षालय,शौचालयों निर्माण कार्य,सभी प्लेटफार्मों पर नए प्लेटफॉर्म शेल्टर के प्रावधान के साथ नए सीओपी का निर्माण कार्य,12 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण कार्य,नयी लिफ्ट,एस्केलेटर का प्रावधान,आधुनिक और स्पष्ट साइनेज लगाने का कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version