संवाददाता, सीवान. स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत कार्यरत सैंकड़ों एएनएम ने सोमवार को सदर अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर फेस रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम (एफआरएएस) से उपस्थिति बनाने का जमकर विरोध किया. प्रदर्शन करने वाली एएनएम ने नियमित कर्मचारियों की तरह समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की. कर्मियों ने कहा कि विभाग को अगर एफआरएएस ऐप से उपस्थिति लागू करनी है तो सभी नियमित कर्मचारियों पर भी इसे लागू किया जाय. मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदर्शनकारी एएनएम ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही. इधर गेट बंद होने पर परेशानी होने से मरीज एवं उनके परिजनों ने एएनएम का विरोध किया, जिसके लगभग 15 मिनट बाद ही प्रदर्शन करने वाली एएनएम द्वारा गेट को खोलकर सदर अस्पताल परिसर में धरना व प्रदर्शन किया जाने लगा. प्रदर्शन करने वाली एएनएम का कहना था कि एफआरएएस एप पर उपस्थित दर्ज करने में कई तरह की परेशानियां है. क्षेत्र में नेटवर्किंग की समस्या तथा बिजली नहीं रहने की स्थिति में मोबाइल फोन बंद हो जाने के कारण उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि एएनएम को आंगनबाड़ी केंद्र को टीकाकरण के लिए पांच से सात किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. यातायात की सुविधा उपलब्ध नहीं है इस स्थिति में सभी को पैदल चलना पड़ता है. इस परिस्थिति में एफआरएएस ऐप से उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि अधिकांश एचडब्लूसी व एचडब्लूसी पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, पानी, बिजली, शौचालय इत्यादि की उचित ढंग से व्यवस्था न होने के कारण एनएचएम कर्मियों विशेषकर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मियों ने कहा कि अपनी छह सूत्री मांगों का एक मांग पत्र सिविल सर्जन को देने के लिए आई थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों के आने के पहले ही सिविल सर्जन कार्यालय से निकल गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है