20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट भट्टा मजदूर की संदिग्ध स्थिति में गयी जान

गोरेयाकोठी थाने के छितौली मुसहर टोली में रविवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक ईंट भट्ठा मजदूर की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से बीमार है. बीमार मजदूर की आंखों की रोशनी कम हो गयी है. उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार मजदूर का कहना है कि दोनों ने शराब पी थी,वहीं पुलिस का कहना है कि सिर में चोट लगने से मौत हुई है.

संवाददाता, सीवान. गोरेयाकोठी थाने के छितौली मुसहर टोली में रविवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक ईंट भट्ठा मजदूर की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से बीमार है. बीमार मजदूर की आंखों की रोशनी कम हो गयी है. उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार मजदूर का कहना है कि दोनों ने शराब पी थी, वहीं पुलिस का कहना है कि सिर में चोट लगने से मौत हुई है. मृत मजदूर वीरेंद्र सहनी (45 वर्ष) पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा थाने के नरईपुर का निवासी था. वहीं, बीमार मजदूर देव सहनी (44 वर्ष) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाने के मथौली बाजार का रहनेवाला है. देव सहनी ने प्रभात खबर को बताया कि रविवार की सुबह वह वीरेंद्र के साथ पास के मुसहर टोली में गया था. वहां, दोनों ने 60 रुपये में तीन पॉलीथिन देसी शराब खरीद कर पी थी. इसके बाद हालत बिगड़ने पर उसने वीरेंद्र से कमरे पर छोड़ने के लिए कहा. उसने ऐसा नहीं किया, तो देव सहनी स्वयं लड़खड़ाते हुए कमरे पर पहुंचा, जहां से चिमनी मालिक व उसके भाई कन्हैया उसे उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गये. वीरेंद्र की मौत रास्ते में ही हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीएम अनिल कुमार और एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन सदर अस्पताल पहुंचे तथा बीमार देव सहनी से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद देव सहनी के पास पुलिस की तैनाती कर दी गयी. इस संबंध में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि पुल के नीचे से शव बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने के कारण मौत बतायी गयी है..घटना की सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक गणेश चंद्र छितौली मुसहर टोली गांव पहुंचे तथा सभी घरों में छापेमारी की. ग्रामीणों का कहना है कि छितौली गांव के बगल में मुसहर टोली गांव में लगभग 200 परिवार रहता है.अधिकांश लोग गांव में देसी शराब बेचते है. पास के चिमनी भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर अक्सर शराब पीने के लिए जाते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस इस गांव में कभी नहीं छापेमारी करती है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक और बीमार दोनों ने वहीं जहरीली शराब पी थी जिसके बाद एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर हो गई. बोले अधिकारी रविवार को पूर्वाह्न में थाना प्रभारी गोरियाकोठी को सूचना मिली की ग्राम छितौली कला टाटा चिमनी के करीब स्थित पुल के नीचे एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. सूचना पाते ही थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर अविलंब पहुंचकर शव तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. शव की पहचान कर आगे की कार्रवाई करते हुए शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों से पूछने पर उनके द्वारा भी वीरेंद्र की मृत्यु सिर पर चोट लगने से होना बताया गया है. अमितेश कुमार,पुलिस अधीक्षक,सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें