संवाददाता,मैरवा. नगर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. लगभग एक महीने से लोग डेंगू का कहर जारी है. सरकारी अस्पताल में इलाज की बेहतर सुविधा नही मिलने से पीड़ित इलाज कराने से कतरा रहे हैं.मोतिछापर मुहल्ले के महेश गोंड और बीरू कुमार डेंगू से पीड़ित है.नगर के मोतिछापर, नवकटोला, मिसकरहि में डेंगू अपना पांव पसार चुका है.कई मरीजों की हालत खराब होने से गोरखपुर से इलाज करा रहे हैं.मोतिछापर गांव के राजेश्वर गोंड ने बताया कि हमारे परिवार में चार लोग डेंगू से पीड़ित थे.जिसमे दो लोगो का इलाज कराने से ठीक होने के बाद दो सदस्य अभी भी पीड़ित है. उन्होंने मुहल्ले में वर्षो से जलजमाव होने से बीमारी फैलने की बात कहा है.इसके साथ ही नगर प्रशासन से छिड़काव कराने की मांग किया है.अगर स्वास्थ्य विभाग तीनो मुहल्लों में बेहतर तरीके से जांच करावे तो हॉटस्पॉट मुहल्ले बनने की संभावना बन सकती है. चेयरमैन किसमती देवी ने कहा कि नगर में फागिंग शुरू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है