एक ही रात में चार दुकानों में चोरी

बड़हरिया. थाना के बगल की चार दुकानों में मंगलवार की रात में चोरी कर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर दी. मंगलवार की रात 12 बजे के बाद चोरों ने थाना चौक स्थित सिन्हा मार्केट की तीन दुकानों व थाना चौक के पास तरवारा रोड की एक गुमटी का ताला,शटर,किवाड़ आदि तोड़कर करीब एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:56 PM

संवाददाता, बड़हरिया. थाना के बगल की चार दुकानों में मंगलवार की रात में चोरी कर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर दी. मंगलवार की रात 12 बजे के बाद चोरों ने थाना चौक स्थित सिन्हा मार्केट की तीन दुकानों व थाना चौक के पास तरवारा रोड की एक गुमटी का ताला,शटर,किवाड़ आदि तोड़कर करीब एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. दुकानदार जब बुधवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकानों का दरवाजा खुला था व सामान बिखरा पड़ा था. थानाध्यक्ष रुपेश वर्मा ने जांच-पड़ताल की. बड़हरिया थाना चौक के सिन्हा मार्केट के इन दुकानों में आलोक शर्मा की यूनिक इलेक्ट्रिकल दुकान,राकेश शर्मा की मंगलम इलेक्ट्रॉनिक दुकान,प्रमोद साह का उज्जवल मिष्ठान भंडार व सुनील कुमार का थाना चौक के पास रोड तरवारा का सुनील गिलास हाउस है. चोरों ने यूनिक इलेक्ट्रिकल से छह हजार रुपये नगद सहित 46 हजार रुपये का सामान चुरा लिया, चोरों ने मंगलम इलेक्ट्रॉनिक दुकान का हूक तोड़कर पांच हजार रुपये नगद सहित चार बैटरी व तीन रोल कॉपर वायर चुरा लिया. जबकि उज्जवल मिष्ठान भंडार से चार हजार रुपये नकद व मिठाई चोरी हुई है. वहीं चोरों ने सुनील ग्लास हाउस की किवाड़ का पटरा तोड़कर 15 सौ रुपये नगद सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. पुलिस ने बुधवार की सुबह में उनमें एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा उसी समय लकड़ी बाजार से पुलिस बल के साथ गश्ती कर थाना लौट रहे थे,तभी वह चोर नजर आया. पुलिस को देखते ही चोर भागने लगा.पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिलान किया तो चोर की शिनाख्त हो गयी. गिरफ्त में आया चोर गोपालगंज जिला के बरौली थाना के बरौली बाजार का आजाद अंसारी बताया जाता है. इधर, पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अन्य चोरों की पहचान करने में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर गिरोह का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा. इधर इस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version