एक लाख नकद सहित तीन लाख के गहने की चोरी

एम एच नगर थाना के गोपीपतियांव में गुरुवार की रात चोरों ने अरुण भगत के घर को निशाना बनाया.चोरों ने एक लाख नकद सहित तकरीबन तीन लाख के आभूषण की चोरी कर ली

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:07 PM
an image

हसनपुरा : एम एच नगर थाना के गोपीपतियांव में गुरुवार की रात चोरों ने अरुण भगत के घर को निशाना बनाया.चोरों ने एक लाख नकद सहित तकरीबन तीन लाख के आभूषण की चोरी कर ली. चोरों ने अरुण भगत के घर का ताला तोड़कर 86 हजार नकद समेत सोने का मंगलसूत्र, पायल, सोने का हार इत्यादि चुराया. जिसका कीमत 1 लाख 86 हजार है. उसके बाद चोरों ने उनके भाई के घर का ताला तोड़ कर 20 हजार नगद समेत अलमीरा तोड़कर मंगलसूत्र, कनफूल, झूमका, मांगटीका, पायल इत्यादि चुरा लिया.जिसका कीमत 95 हजार रुपया है.चोरों ने चार बैंक पासबुक, , एटीएम कार्ड,पेन कार्ड, आधार कार्ड,एक वक्सा, दो ट्रोली बेग सहित आवश्यक कागजात की चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह गांव के जिन बाबा स्थान से टूटा हुआ बक्सा व कुंए में कागजात वगैरह पुलिस ने बरामद किया. इस मामले में अरुण भगत ने एक नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें बताया है कि घटना एक बजे रात की है.सभी लोग खाना खाकर छत पर सो रहे थे. तभी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.मैंने देखा कि गांव के ही राम एकबाल भगत सामान लेकर भाग रहे थे. हमलोग उनके घर जाकर पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वे घर पर नहीं मिले. इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि एक नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात चोरों के खिलाफ गृहस्वामी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस फरार चोरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version