एक रात में छह घरों से लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र के दो गांवों में रविवार की रात चोरों ने छह घर एवं एक मंदिर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति चुरा ली. इस संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के सिरसांव मठिया गांव में रमण यादव की लड़की की सूटकेस ले कर चोर चले गये. इसमें गहने, महंगी साड़ी, पैसे एवं कीमती सामान थे

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:20 PM

संवाददाता,दरौंदा. थाना क्षेत्र के दो गांवों में रविवार की रात चोरों ने छह घर एवं एक मंदिर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति चुरा ली. इस संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के सिरसांव मठिया गांव में रमण यादव की लड़की की सूटकेस ले कर चोर चले गये. इसमें गहने, महंगी साड़ी, पैसे एवं कीमती सामान थे. इसी गांव के बिजली मिस्त्री सुरेश साह के घर चोरों ने 10 हजार रुपये, सोने एवं चांदी के गहने एवं अन्य समान की चौरी कर ली. चोरी की तीसरी घटना रिखदेव साह के घर में हुई. . इनके घर से मोबाइल एवं अन्य समान लेकर चले गए. चौथी चोरी की घटना को मुंशी साह के घर में अंजाम दिया. जहां उनकी पतोहू के सूटकेस में रखे गहना, नकदी रुपया, साड़ी, साइकिल एवं अन्य समान लेकर चले गये. पिपरा मठिया गांव के धर्मेंद्र भारती के घर भी चोरी का प्रयास हुआ क लेकिन परिजन के जगने के बाद भाग निकले.श्री साह के घर से कोट एवं उसमें रखे नकदी रुपया एवं बैंक का चेक लेकर चले गए है. इतने घरों में चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. थाना अध्यक्ष छोटन कुमार का कहना है कि इन चोरी की घटनाओं का इस संबंध में किसी भी परिजन द्वारा न ही 112 को सूचना दी गई है और न ही थाने को कोई सूचना दी गयी है.घटनाओं को संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version