15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज में गर्मी के चलते 20 मेगावाट बिजली की खपत

मौसम का पारा चढ़ने के साथ ही आम अवाम की बिजली पर निर्भरता बढ़ गयी है. इसकी वजह से बिजली की खपत में बड़ा इजाफा हुआ है. सामान्य दिनों में 12-14 मेगावाट तक रहने वाली बिजली खपत अप्रैल महीने में ही बढ़ कर 20 मेगावाट तक पहुंच गयी है.

जिले में मौसम का पारा चढ़ने के साथ ही आम-अवाम की बिजली पर निर्भरता बढ़ गयी है. इसकी वजह से बिजली की खपत में बड़ा इजाफा हुआ है. सामान्य दिनों में 12-14 मेगावाट तक रहने वाली बिजली खपत अप्रैल महीने में ही बढ़ कर 20 मेगावाट तक पहुंच गयी है. बिजली विभाग के जेई आशीष रंजन ने बताया इसे और भी आगे जाने की संभावना है. महाराजगंज शहर फीडर में 15 मेगावाट और रिसौरा ग्रामीण पीएसएस में पांच मेगावाट बिजली की खपत है. इस खपत देखते हुए बिजली कंपनी ने आगे की तैयारी शुरू कर दी है. विभागीय सूत्रों की मानें तो 40 मेगावाट तक लोड बढ़ने की स्थिति में भी निर्बाध रूप से बिजली देने की तैयारी की गयी है. जेइ आशीष रंजन ने बताया कि पिछले 10 दिनों में बिजली की खपत में काफी बढ़ोतरी हुई है. पहले दोपहर के समय जहां 12-14 मेगावाट तक बिजली की खपत होती थी, वहीं अब 20 मेगावाट तक खपत पहुंच गयी है. वहीं शाम से लेकर रात के समय तक बिजली की खपत 21-22 मेगावाट तक पहुंच गयी है. क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी व हिट वेब से राहत के लिए लोग बड़े पैमाने पर घरों व दुकानों में पंखा, कुलर, एसी, फ्रीज, मोटर आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन उपकरणों के इस्तेमाल से लोड बढ़ रहा है. गर्मी के दिनों में पानी का इस्तेमाल भी बढ़ा है. जेइ का कहना है कि हम लोगों का प्रयास है कि जितनी बिजली महाराजगंज, रिसौरा ग्रामीण फीडर को मिले उसे पूर्णरूप से बहाल रखा जाये जिससे उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाइ संबंधित शिकायत शून्य पर रहे. इसके लिए क्षेत्र में मानव बल को भी सजग होकर काम करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें