सीवान. जिले के सभी सरकारी एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल रविवार को तीसरे दिन भी जारी रही. एंबुलेंसकर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरा नहीं होगा तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में बकाए 3 माह का मानदेय, पीएफ एवं ईएसआईसी का भुगतान एवं सभी 102 एम्बुलेंस कर्मियों का एक साथ नये कम्पनी में समायोजन शामिल है.एंबुलेंसकर्मियों ने कहा कि दीपावली एवं छठ महापर्व में भी कंपनी द्वारा बकाए मानदेय का भुगतान नहीं किया गया.बताया जाता है कि पीडीपीएल कंपनी के अधिकारियों ने एक दो दिनों में बकाए मानदेय का भुगतान करने की संभावना जताई गई.लेकिन एंबुलेंसकर्मी पूरे बकाए की भुगतान की मांग पर अड़े रहे. इधर सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने सदर अस्पताल के अधीक्षक,महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक एवं सभी रेफरल अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि सीवान जिला अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत आउटसोर्स एजेंसी पीडीपीएल एंबुलेंसकर्मियों को विगत तीन माह से मानदेय, ईइसआईसी एवं पीएफ का भुगतान नहीं होने की सूचना देते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं तथा अपने साथ एम्बुलेस को भी संबंधित संस्थान से हटा लिया गया है एवं एम्बुलेंस का चाभी भी अपने पास रखा हुआ है, जो गंभीर विषय है. एजेंसी से प्राप्त विपत्र के आलोक में माह जुलाई, 2024 तक का भुगतान किया जा चुका है. उन्होंने कहा है कि आप सभी अवगत हैं कि एम्बुलेंस वाहन सरकारी संपत्ति है. एम्बुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने के क्रम में एम्बुलेंस को संबंधित संस्थान के अस्पताल परिसर में खड़ा करना चाहिए था एवं एम्बुलेंस का चाभी आपको उपलब्ध कराना चाहिए था. एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा वाहन और चाभी अपने नियंत्रण में रखना स्वीकार योग्य नहीं है. उन्होंने निर्देश दिया है कि आप लोग अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अपने-अपने संस्थान में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है