एनक्यूएएस की टीम ने यूपीएचसी का किया निरीक्षण

सीवान. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा का दो सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया.सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि मूल्यांकन टीम के द्वारा पहले दिन लक्ष्मीपुर जबकि दूसरे दिन महादेवा यूपीएचसी द्वारा मरीजों को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच और अंकेक्षण की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:01 PM

संवाददाता, सीवान. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा का दो सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया.सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि मूल्यांकन टीम के द्वारा पहले दिन लक्ष्मीपुर जबकि दूसरे दिन महादेवा यूपीएचसी द्वारा मरीजों को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच और अंकेक्षण की गई है. इसी को आधार बनाकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए अंक प्रदान किया जाएगा. मूल्यांकन के लिए उपस्थित राज्य स्तरीय टीम के द्वारा भी स्वास्थ्य केंद्र में सभी उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया गया है. इसके साथ- साथ राज्य स्तरीय टीम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मरीज और अभिभावकों से बातचीत कर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई है. स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित मरीजों को दिए जा रहे सुविधाओं की ली गई जानकारी मूल्यांकन और अंकेक्षण टीम में शामिल यूनिसेफ के राज्य सलाहकार डॉ. जगजीत सिंह और नामित सदस्य रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि एनक्यूएएस के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए 12 तरह की सुविधाओं का उपलब्ध होना आवश्यक है. जिसमें मुख्य रूप से जनरल क्लीनिक के साथ- साथ मातृत्व स्वास्थ्य, नवजात शिशु और सामान्य शिशु की जांच सुविधा, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं का टीकाकरण व्यवस्था, परिवार नियोजन सुविधा, संचारी रोग, गैर संचारी रोग नियंत्रण सुविधा, इमरजेंसी सुविधा, ड्रेसिंग की व्यवस्था, फार्मेसी व्यवस्था, लैबोरेटरी की सुविधा, अस्पताल परिसर में मरीजों के बैठने की व्यवस्था और अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था महत्वपूर्ण है. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम विशाल कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय टीम द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version