एप्रोच सड़क के निर्माण की शुरू हुई प्रक्रिया
सीवान. घाघरा नदी पर बलिया के चांदपुर से रघुनाथपुर प्रखंड के नेवारी-गभिरार तक सेतु निर्माण का कार्य चल रहा है.जिसका तकरीबन आधा से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है.इस बीच पुल से जोड़ने के लिये नेवारी गभीरार से अप्रोच रोड बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग ने 2.60 किलोमीटर की दूरी में सात मीटर चौड़ा एप्रोच मार्ग बनाने के लिये डीपीआर तैयार करने को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी है.
विवेक कुमार सिह, सीवान. घाघरा नदी पर बलिया के चांदपुर से रघुनाथपुर प्रखंड के नेवारी-गभिरार तक सेतु निर्माण का कार्य चल रहा है.जिसका तकरीबन आधा से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है.इस बीच पुल से जोड़ने के लिये नेवारी गभीरार से अप्रोच रोड बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग ने 2.60 किलोमीटर की दूरी में सात मीटर चौड़ा एप्रोच मार्ग बनाने के लिये डीपीआर तैयार करने को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जाता है कि यूपी सरकार द्वारा सरयू नदी पर बलिया जिला के चांदपुर एवं बिहार के सीवान जिलान्तर्गत रघुनाथपुर ब्लॉक के नेवारी, गभिरार के बीच वर्ष 2016 में 224.98 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल कि आधारशिला रखी गयी थी. स्वीकृत प्रोजेक्ट के अनुसार पुल की लंबाई 1275 मीटर निर्धारित की गयी थी. लेकिन बरसात मे प्रत्येक वर्ष सरयू की लहरों से उत्तर प्रदेश के हिस्से में पो रहे कटान ने पुल की वास्तविक परियोजना को काफी प्रभावित किया . इसके कारण ही पुल निर्माण काफी विलंब हुआ है.पुल बनने के साथ बिहार के सीवान जिला के क्षेत्र में अप्रोच पथ बनना बहुत जरूरी था. सात जनवरी को जिले में प्रगति यात्रा पर आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रोच पथ निर्माण कराने की घोषणा की थी. इसके बाद ही पथ निर्माण विभाग ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस पुल के निर्माण के बाद बिहार के सीवान से बलिया की कनेक्टिविटी मजबूत हो जायेगी. जिसकी दूरी 100 किलोमीटर कम हो जायेगी. इस समय बलिया के लोग सीवान जाने के लिए पहले मांझी घाट पुल को पार कर अथवा देवरिया (भागलपुर) में सरयू पुल होकर जाते हैं. तब वह सीवान पहुंचते हैं. लेकिन अगर सरयू में चांदपुर का पुल बनकर तैयार हो जाता है, तो करीब 100 किमी का चक्कर जनता को नहीं लगाना पड़ेगा. वह आसानी से लंबी दूरी की यात्रा कम समय में कर सकते हैं. सीवान से आंदर व भंटापोखर-जीरादेई पथ निर्माण के लिये भी बनेगा डीपीआर पथ निर्माण विभाग दो सड़कों का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य करायेगा. इसमें एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण भी होगा. इसके लिये भी डीपीआर तैयार होगा. इन दोनों सड़कों का निर्माण भी कराने की घोषणा सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी. सीवान से आंदर पथ कुल लंबाई 16.25 किलो मीटर के निर्माण पर 68.68 करोड़ रूपये खर्च होगा. सड़क के चौड़ीकरण होने से करीब आधा दर्जन प्रखंड के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.यह सड़क व्यवसायिक दृष्टिकोण से काफी मददगार साबित होगा.वहीं सीवान सदर प्रखंड के भंटापोखर से जीरादेई- जमापुर बाजार तक जाने वाली 4.90 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कराया जाना है. इस पर भी करीब 18.90 करोड़ रूपये खर्च होगा. दोनों सड़कों के बनने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी. जिला मुख्यालय समेत क्षेत्र के लोगों को आने-जाने की सुविधा बेहतर होगी. योजना के पुरा होने से आम जनता को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सम्पन्न होगी. क्या कहते है अधिकारी सड़क के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार कराया जाना है.इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.जल्द ही सभी प्रक्रिया पूरा होते ही सड़क का निर्माण शुरू कराया जायेगा. सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है