12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के विजयीपुर गांव के समीप तेज रफ्तार में जा रही बिजली विभाग के एसडीओ की गाड़ी ने अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार में टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया

मैरवा. मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के विजयीपुर गांव के समीप तेज रफ्तार में जा रही बिजली विभाग के एसडीओ की गाड़ी ने अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार में टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्कार्पियो गाड़ी को जप्त करते हुए मामले की छनबीन में जुट गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हाल देखर गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां गोरखपुर जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख पुकार मच गया. मृतक की पहचान सीवान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के 20 वर्षीय रजनीश कुमार के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की माने तो बाइक सवार सीवान से मैरवा किसी काम के लिए जा रहा था. उसी दौरान तेज रफ़्तार में जा रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार की मौत गोरखपुर जाने के दौरान हो गयी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कार्पियो गाड़ी को जप्त कर लिया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने में जुट गयी है. फिलहाल परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें