एसडीपीओ ने लिया सुरक्षा का लिया जायजा

नगर से लेकर प्रखंड के सभी छठ घाट सज धज कर तैयार हैं. सभी घाटों पर साफ सफाई, बैरिकेटिंग, लाइटिंग और रंग बिरंगे पंडालों से लिपटा है. छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए नगर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. इस बार थाना रोड में रामजानकी सरोवर घाट फूल, पौधों के साथ विभिन्न प्रकार के चित्रकारी को प्रशिक्षु आईएएस नेहा कुमारी, ईओ रविशंकर और चेयरमैन किसमती देवी की देखरेख में बनाया गया है. इस घाट पर बने सेल्फी प्वाइंट आकर्षक का केंद्र है. घाट व पोखरे को पूरे तरीके से सजा दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:34 PM
an image

मैरवा. नगर से लेकर प्रखंड के सभी छठ घाट सज धज कर तैयार हैं. सभी घाटों पर साफ सफाई, बैरिकेटिंग, लाइटिंग और रंग बिरंगे पंडालों से लिपटा है. छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए नगर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. इस बार थाना रोड में रामजानकी सरोवर घाट फूल, पौधों के साथ विभिन्न प्रकार के चित्रकारी को प्रशिक्षु आईएएस नेहा कुमारी, ईओ रविशंकर और चेयरमैन किसमती देवी की देखरेख में बनाया गया है. इस घाट पर बने सेल्फी प्वाइंट आकर्षक का केंद्र है. घाट व पोखरे को पूरे तरीके से सजा दिया गया है. जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है. एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह और थाना प्रभारी राकेश कुमार लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा ले रहे है. मेडिकल टीम का किया गया है गठन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने मेडिकल टीम का गठन कर चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति किया है. 7 नवंबर की संध्या से 8 नवंबर को अर्घ्य की समाप्ति तक मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भीड़ भाड़ वाले घाटों पर नजर आयेंग. मेडिकल टीम में डॉ जाफरान, डॉ एहतेशाम अख्तर, फार्मसिस्ट अरविंद कुमार और इएनटी की टीम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version