एसटीआर लंबित रखने पर बीसीओ से शोकॉज
सीवान. सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को जिला सहकारिता समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी सैयद मसरूक आलम और संचालन जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार ने किया.
सीवान. सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को जिला सहकारिता समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी सैयद मसरूक आलम और संचालन जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार ने किया. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में सीएमआर गिराने की रफ्तार काफी धीमा है. अभी तक 88 एसटीआर पेंडिग है. इसमें से 10 ऐसे एसटीआर लंबित है, जो 54 दिन से अधिक का हो गया है. उसके बाद भी संबंधित पैक्स के द्वारा धान का मीलिंग नहीं कराया जा रहा है. जिससे सीएमआर चावल देने में विलंब हो रहा है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार ने समीक्षा के बाद संबंधित प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से कारण पृच्छा की है. सभी से जल्द से जल्द सीएमआर की आपूर्ति बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर मिलिंग कराकर करवाने की बात कही गई है. बैठक के दौरान गेहूं खरीद को लेकर चर्चा की गई. जहां किसानों के राशि भुगतान पर जोर दिया गया. कहां गया कि जो भी एडवाइस पेंडिंग है उसे 48 घंटा के अंदर बैंक के स्तर पर भेजा जाए ताकि किसानों की राशि का भुगतान ससमय किया जा सकें.एमडी सैयद मसरूक आलम ने बताया कि चयनित पैक्स में कंप्यूटरों की आपूर्ति शुरू हो गई है. अभी तक 70 पैक्स को कंप्यूटर मिल गया है. एमडी द्वारा बैठक के दौरान 20 पैक्स के अभिलेखों की समीक्षा की गई. जिसमें पाया गया कि लहेजी, गंगपुर सिसवन और हसुआ का अभिलेख पूर्ण है. मुडयारी और बभनोली का भी अभिलेख पूर्ण होने के कगार पर है. मौके पर बैंक के प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी स्वपनिल, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामनारायण साह, गुलाम सरवल, मनीष कुमार, आजाद आलम, राजू कुमार, लोकेश कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है