एसएफसी गोदाम व पीडीएस दुकान की हुई जांच
जन वितरण प्रणाली दुकान से जुड़े लाभुकों को समय से गुणवत्ता पूर्ण एवं निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिल सके. इसको लेकर बुधवार को पटना से पहुंची दो सदस्यीय टीम ने बिहार राज्य खाद्य निगम के टीपीडीएस गोदाम, सीएमआर गोदाम और दो जन वितरण प्रणाली की दुकान की जांच गोरेयाकोठी में की. टीम में बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम पटना के महाप्रबंधक प्रशासन अमरेश कुमार अमर और उप महाप्रबंधक टीपीडीएस आशीष कुमार शामिल रहे.
सीवान. जन वितरण प्रणाली दुकान से जुड़े लाभुकों को समय से गुणवत्ता पूर्ण एवं निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिल सके. इसको लेकर बुधवार को पटना से पहुंची दो सदस्यीय टीम ने बिहार राज्य खाद्य निगम के टीपीडीएस गोदाम, सीएमआर गोदाम और दो जन वितरण प्रणाली की दुकान की जांच गोरेयाकोठी में की. टीम में बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम पटना के महाप्रबंधक प्रशासन अमरेश कुमार अमर और उप महाप्रबंधक टीपीडीएस आशीष कुमार शामिल रहे. टीम ने टीपीडीएस गोदाम की जांच के दौरान गोदाम से संबंधित सभी पंजियों की बारीकी से जांच की. जांच के क्रम में सभी पंजी अद्यतन पाये गये. साथ ही, उन्होंने अनाज भंडार का भी निरीक्षण किया. जहां सब कुछ सामान्य पाया गया. उन्होंने विभागीय ऐप पर अपलोड मात्रा को भी देखा. गोदाम में मौजूद बोरा का वजन करा कर भी देखा गया. वहीं सीएमआर गोदाम का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान गोदाम में उपलब्ध चावल की मात्रा, उपलब्ध चावल की गुणवत्ता, रखरखाव की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की गयी. निरीक्षण के दौरान चावल के बोरा का भी वजन कराया गया.उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करना है. सभी को मानक के अनुरूप सीएमआर की आपूर्ति करने का निर्देश दिया. चावल पहुंचने पर गोदाम पर पहले हर हाल में जांच होनी चाहिए. इसके बाद गोरेयाकोठी के दो पीडीएस दुकानों का भी एप से ऑनलाइन जांच किया गया. पटना से पहुंचे अधिकारियों की टीम पीडीएस लाभुकों से भी पूछताछ की. दुकानों के स्टॉक जांच में खाद्यान्न की मात्रा सही पाया गया.साथ ही दुकान का साइन बोर्ड को भी देखा गया. मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का गहन निरीक्षण सुनिश्चित कराएं. ताकि सभी लाभुकों को समय पर खाद्यान्न की उपलब्धता हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सभी लोगों को उचित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना है. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. महा प्रबंधक प्रशासन ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को बेहतर ढग से काम करने का भी निर्देश दिया. मौके पर जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल, आईटी मैनेजर पवन कुमार, एजीएम आदित्य रंजन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है