राम जानकी पथ के लिए भूमि अधिग्रहण से किसान नाराज, बोले- 10 लाख की जमीन का मिल रहा 2 लाख रुपए मुआवजा

Bihar News: रामजानकी पथ के निर्माण के लिए हो रहे भूमि अधिग्रहण में किसानों ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर किसान अब पदयात्रा निकालने जा रहे हैं.

By Anand Shekhar | February 3, 2025 6:55 PM

Bihar News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से शुरू होकर बिहार के कई जिलों से गुजरते हुए नेपाल सीमा के समीप भिट्ठा मोड़ तक रामजानकी पथ का निर्माण हो रहा है. जिसमें सिवान जिले के अंदर मेहरोना से मलमलिया तक पड़ेगा. इस निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सीवान के किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. किसानों का आरोप है कि सरकार भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत बाजार दर से चार गुना अधिक मुआवजा देने के बजाय उनकी जमीन को बहुत कम कीमत पर अधिग्रहित कर रही है.

10 लाख की जमीन का मुआवजा मिल रहा 2 लाख

किसानों के मुताबिक जिस जमीन का मार्केट वैल्यू 10 लाख रुपये है उसका मुआवजा मात्र दो लाख रुपये मिल रहा है, जबकि 30 से 40 लाख रुपये मुआवजा मिला चाहिए. आबादी की जमीन को जोता हुआ दिखाया जा रहा है और घर की जमीन की कीमत भी काफी कम दिखाई जा रही है. किसानों ने अधिकारियों पर धमकाने और दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. जिसके बाद अब अखिल भारतीय किसान महासभा और रामजानकी पथ मुआवजा संघर्ष समिति 4 से 6 फरवरी 2025 तक पदयात्रा निकालेगी. पदयात्रा दो रूटों से निकाली जाएगी, जिसमें पहली यात्रा मेहरौना से सिवान और दूसरी यात्रा मलमलिया से सिवान तक निकाली जाएगी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/siwan-2.mp4
सुनिए क्या कह रहे किसान प्रतिनिधि

मेहरौना से सीवान

  • पहली पदयात्रा 4 फरवरी को सुबह 10 बजे मेहरौना से शुरू होगी और रात्रि विश्राम भाठी में होगा
  • 5 फरवरी को भाठी से शुरू होकर रात्रि विश्राम तितरा में होगा
  • 6 फरवरी को तितरा से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक सीवान अंबेडकर पार्क पहुंचेगी

मलमलिया से सीवान

  • दूसरी पदयात्रा 4 फरवरी को सुबह 10 बजे मलमलिया से शुरू होगी और रात्रि विश्राम अगया में होगा.
  • 5 फरवरी को अगया से शुरू होकर रात्रि विश्राम पपौर में होगा.
  • 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे दोनों पदयात्राओं का मिलन सीवान अंबेडकर पार्क में होगा

Also Read : मधुबनी में मौलाना की पिटाई पर भड़के तेजस्वी, बोले- बर्बरतापूर्ण घटना से मर्माहत, पीड़ित से करूंगा मुलाकात

सभा का आयोजन

दोनों पदयात्राएं 6 फरवरी को सीवान अंबेडकर पार्क में एकत्रित होंगी, जहां किसानों की एक सभा आयोजित की जाएगी. इस आंदोलन में दरौली विधायक सत्यदेव राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव समेत अन्य नेता भाग लेंगे.

Also Read : Siwan News: घर के बाहर खेल रहे मासूम को पिकअप ने कुचला, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों के हंगामे का देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version