17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो की ठोकर से पिता की मौत, पुत्र व पुत्री घायल

सीवान -छपरा हाइवे पर नारायणपुर गांव के समीप शनिवार की देर शाम स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार पिता सहित पुत्र व पुत्री घायल हो गय. इलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी,

पचरुखी : सीवान -छपरा हाइवे पर नारायणपुर गांव के समीप शनिवार की देर शाम स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार पिता सहित पुत्र व पुत्री घायल हो गय. इलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी, जबकि दोनों बच्चों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैसाखी गांव निवासी 45 वर्षीय हरि शंकर प्रसाद अपने एक बेटे व बेटी के साथ बाइक से छठ के सामान की खरीदारी के लिए पचरूखी बाजार जा रहे थे. इस बीच सीवान छपरा मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मार दिया.जिससे हरि शंकर प्रसाद व उनकी 17 वर्षीय बेटी अन्नू कुमारी व पुत्र 11 वर्षीय अमन कुमार घायल हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.जहां रात तकरीबन डेढ़ बजे हरि शंकर प्रसाद की मौत हो गयी.उधर घायल अन्नू कुमारी व अमन कुमार को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सीवान के लिये रेफर कर दिया. जहां अभी भी इलाज चल रहा है. अन्नु का दोनों पैर टुट गया है. जबकि अमन के सिर में गंभीर चोट लगी है.इधर जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को मिली. सभी बदहवास घटना स्थल पहुंच कर दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक का ससुराल पचरुखी थाने के मल्लुपुर में है. जहां छठ पूजा को लेकर बाजार करने के लिए दोनों बच्चों के साथ बाइक से हरि शंकर प्रसाद पचरुखी जा रहे थे. तभी सामने से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ठोकर मार कर फरार हो गया.मृतक के एक पुत्र व तीन पुत्रियां है.घटना के बाद मृतक की पत्नी रीना देवी सहित सभी बच्चों का रो रोकर हाल बुरा है.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें