बेटे के प्रेम प्रसंग में पिता की हत्या, सोन नदी के किनारे बोरे में मिला शव
थाना क्षेत्र के बेदौली गांव स्थित सोन नदी के किनारे बोरे में 55 वर्षीय अधेड़ का शव बुधवार की संध्या बरामद किया गया. मृतक की पहचान गांव के ही स्व इंद्रदेव बिन के पुत्र अच्छे लाल प्रसाद के रूप में हुई. सूचना पर थाना प्रभारी प्रमोद साह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गये. पुलिस की जांच में प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर प्रेमी के पिता की हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है.
मैरवा (सीवान). थाना क्षेत्र के बेदौली गांव स्थित सोन नदी के किनारे बोरे में 55 वर्षीय अधेड़ का शव बुधवार की संध्या बरामद किया गया. मृतक की पहचान गांव के ही स्व इंद्रदेव बिन के पुत्र अच्छे लाल प्रसाद के रूप में हुई. सूचना पर थाना प्रभारी प्रमोद साह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गये. पुलिस की जांच में प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर प्रेमी के पिता की हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है. इधर, घटना के 12 घंटे के बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अधेड़ की हत्या के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची है. गुरुवार को पटना से आयी फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच करते हुए सैंपल एकत्रित किया. इस मामले में मृतक की पत्नी मालती देवी ने गांव के ही चार लोगों को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया है. उसके अनुसार अच्छेलाल दिल्ली से मंगलवार को सुबह नौ बजे गांव पहुंचे. इसी दौरान शौच के लिए सोन नदी के किनारे गये. इसी बीच गांव के ही हरेराम प्रसाद, रामधारी प्रसाद, श्यामबिहारी प्रसाद ने मिलकर उनकी हत्या कर शव को बोरे में बंद कर सोन नदी के किनारे फेंक दिया व घर से फरार हो गये. इधर, परिजन देर रात तक अच्छेलाल की खोजबीन करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद अगले दिन सुबह में खोजबीन के दौरान सोन नदी के किनारे बोरे में शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. इधर थाना प्रभारी प्रमोद साह ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को फेंका गया है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए त्वरित करवाई करते हुए नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बच्चों के प्रेम प्रसंग में पिता की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक अच्छेलाल के पुत्र और आरोपित हरेराम की पुत्री का घर ठीक आमने-सामने है. दोनों एक ही जाति के हैं. दोनों में लगभग दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ महीने पहले दोनों घर से फरार होकर कोर्ट मैरेज कर लिये, जिसमें लड़की के परिजनों ने थाने में मुदकमा दर्ज करवाया था. इसके बाद लड़के के घर वाले फरार हो गये थे. जबकि लड़की के घरवाले लगातार हत्या की धमकी दे रहे थे. पुलिस की दबिश कर बाद लड़की थाने पहुंची, जिसके बाद कोर्ट से लड़की घर आ गयी. इसके बाद लड़के के परिवार को लगा कि मामला अब शांत हो गया है. जैसे ही लड़के के पिता दिल्ली से गांव आये, उनकी हत्या की साजिश रच दी गयी. हत्या की सूचना मिलते ही जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा बेदौली गांव पहुंचे, जहां इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. वहीं, पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है