एफसीआइ ने तीन सेंटरों पर शुरू की गेहूं खरीद,किसानों को तत्काल भुगतान

भारतीय खाद्य निगम जिले में रबी सीजन के दौरान शुक्रवार से तीन सेंटरों पर किसानों से गेहूं की खरीद शुरू की. इसको लेकर दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित प्राइवेट वेयरहाउस में एफसीआई ने गेहूं क्रय केंद्र का शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:00 PM

सीवान. भारतीय खाद्य निगम जिले में रबी सीजन के दौरान शुक्रवार से तीन सेंटरों पर किसानों से गेहूं की खरीद शुरू की. इसको लेकर दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित प्राइवेट वेयरहाउस में एफसीआई ने गेहूं क्रय केंद्र का शुभारंभ किया. जहां पर चार किसानों से 17 क्विंटल गेहूं की खरीद की. बिना किसी कटौती के सभी चार किसानों को एक घंटे के अंदर राशि का भुगतान भी कर दिया गया. सरकार के तरफ से 48 घंटा के अंदर किसानों को राशि भुगतान करने की समय सीमा निर्धारित किया है. क्रय केंद्र का शुभारंभ उप महाप्रबंधक विनय कुमार, मंडल प्रबंधक समसुल हक, प्रबंधक अमरजीत सिंह, रंजीत कुमार ने किया. उप महाप्रबंधक विनय कुमार ने कहा सीवान में तीन क्रय केंद्रों पर खरीद होगा. जिसमें गोदाम सीडब्ल्यूइसी सीवान, नरेंद्रपुर गोदाम और पीडब्ल्यूसी दरौंदा शामिल हैं. बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य के किसानों से भारतीय खाद्य निगम गेहूं की खरीदारी शुरू कर रही है. गेहूं बेचने के 48 घंटा के अंदर किसानों की राशि भुगतान की गारंटी दी जा रही है. किसानों को 2275 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से राशि का भुगतान उनके खाते में किया जायेगा. किसान सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचकर बिचौलियों से बच सकते हैं. क्षेत्र के सभी किसानों से अपील किया कि अपने उपज को सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचकर सरकार के तरफ से तय राशि का लाभ ले. मौके पर खरीद प्रभारी देवेन्द्र कुमार, राजेश कश्यप, नंदकिशोर पडे, जितेंद्र सिंह, अमित यादव, राजाराम यादव मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version