siwan news. फरमाइश गाने को लेकर महावीरी मेले में हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल
बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर का मामला, घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बालापुर महावीरी मेले में बुधवार की शाम को दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. फरमाइशी गाने व अन्य मामले को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन युवक घायल हो गये. घायलों की पहचान बालापुर के धुरंधर साह के पुत्र प्रभु साह (45), ध्रुप शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा (18), खुर्शेद आलम के पुत्र अरबाज अली (20) व सलमान अली (18), साहिल के पुत्र कुनाल अली (17) और मेंंहदी हसन के पुत्र बबलू अली (16) के रूप में हुई है. सभी घायलों को ग्रामीणों व परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया, जहांं उनका इलाज किया गया. डाक्टरों ने प्रभु साह व अरबाज अली की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस मारपीट के मामले में पुरानी रंजिश व अन्य मामले सामने आ रहे हैं. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि गाने की फरमाइश को लेकर मारपीट हुई है, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए है. इस मामले में किसी पक्ष द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है