सीवान. आंदर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में हुई गीता देवी की गला दबाकर हत्या में भाई ने सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के भाई हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव निवासी राजकुमार राम ने दहेज प्रताड़ना को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. उसने आवेदन में कहा है कि बहन के देवर जितेंद्र राम ने शुक्रवार की सुबह फोन कर कहा कि आपकी बहन बीमार है. हम लोग उसे सीवान लेकर आए हैं. उसके बाद उसने कहा कि गोरखपुर लेकर जा रहे हैं. कुछ ही देर बाद उसने मौत की सूचना दी. अभी हम लोग कुछ समझ पाते और तकरीबन आधे घंटे के अंदर उसे घर पहुंचे तो देखा कि उसकी दाह संस्कार करने की तैयारी पूरी हो गई थी. उसे लोग लेकर जाने ही वाले थे. हम लोगों ने बहन का मृत शरीर देखने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं देखने दे रहे थे. काफी मशक्कत के बाद जब शरीर देखा गया तो लगा कि गला दबाकर हत्या की गई है . इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. इधर इस मामले में राजकुमार ने पति धर्मेंद्र राम, ससुर, सास, तीन देवर सहित एक महिला को नामजद किया है. घटना के बाद सभी लोग घर छोड़ फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है