Loading election data...

द्वारपूजा की रस्म के समय पटाखा से लगी आग

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मैरी सुदामा गांव में शुक्रवार की रात आयी बरात में पटाखा जलाने से लगी आग से गांव में अफरातफरी मच गई. आग की चपेट में आने से बरातियों के स्वागत में बनाया गया गेट, टेंट, सजावट के कुछ समान व खर के करीब दो सौ बोझे जल गए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:39 PM

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मैरी सुदामा गांव में शुक्रवार की रात आयी बरात में पटाखा जलाने से लगी आग से गांव में अफरातफरी मच गई. आग की चपेट में आने से बरातियों के स्वागत में बनाया गया गेट, टेंट, सजावट के कुछ समान व खर के करीब दो सौ बोझे जल गए. आग की लपटों को देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने में जुट गए. लेकिन लोगों की तत्परता से ज्यादा नुकसान होने से बच गया. शुक्रवार की रात मैरी सुदामा गांव के जीतेन्द्र लाल श्रीवास्तव की पुत्री की बरात मुजफ्फरपुर से आई थी. रात में करीब ग्यारह बजे के बाद बैंड -बाजे व आतिशबाजी के साथ दरवाजे पर बारात पहुंचने पर पटाखा उडाने से चिंगारी निकलकर बगल में चंवर से काटकर रखे गए दुलार मियां के गुड़हन के करीब दो सौ बोझे में जा गिरी और आग लग गई. आग लपटों को देखकर लोग भयभीत हो गए. देखते हीं देखते आग बढ़ने लगा और उसकी चपेट में आकर शादी को लेकर बनाए गए स्वागत गेट व टेंट व सजावट के समान जल कर राख हो गया . ग्रामीणों ने सूझबूझ से काम लिया.लोग तत्काल बोरिंग चलाकर उसके पानी से आग पर काबू पाने में जुट गए. लेकिन तेज हवा के कारण आग को नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.तब जाकर करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया.अगर आग पर नियंत्रित नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी. आग बुझाने में अनिल लाल वर्मा, दिनेश तिवारी, विकास, डब्ल्यू, आदित्य कुमार व अन्य ग्रामीणों ने भी सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version