भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के सराय परौली पंचायत के रतन परौली वार्ड नंबर सात स्थित टोला में सोमवार को लगी को 24 घंटे बाद मंगलवार की सुबह 11 बजे बुझाया गया. इस आगलगी में 21 घर जलकर राख हो गए हैं. पीड़ित परिवार के बीच भोजन और आश्रय का संकट गहराया गया है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि गेहूं के फसल को खेत से लाकर अभी अपने घर और बेड़ी में रखे थे. जिससे में लगभग डेढ़ सौ क्विंटल गेहूं भी जलकर खाक हो गया है. इसके साथ ही पीड़ितो के घर में रखे कपड़ा, बर्तन, विस्तर, आभूषण, नगदी सहित सभी सामान जल गए हैं. जिससे इस टोला में पंद्रह लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही पक्का के बने मकान के बीम जलने से छत टूटकर गिर रहे हैं. अगलगी में मो. हासिम, शंभू यादव, योगेंद्र यादव, हरेंद्र यादव, उमेश यादव, बैजनाथ यादव, गौतम यादव, जीतन यादव, मनोज यादव, हरी महतो, देव नगर महतो, सवालिया महतो, रामनाथ महतो, रामजी महतो, एजाज अहमद, हैदर अहमद, मो. सफी, हरिकीशोर महतो के घर सहित नगदी और अनाज जल कर राख हो गए हैं. वहीं उमेश महतो और हरि किशोर महतो अपने पुत्री की शादी की तैयारी में लगे हुए थे. इसको लेकर घर में कपड़ा, सामान व गहना सहित अन्य खरीददारी कर रखे थे. वे सभी सामान जलकर राख हो गए हैं. रतन परौली गांव में जले घरों के राख में पीड़ित परिवार के लोग गले गहने को ढूढने में लगे है. जिसमें जले राख में सोना और चांदी के गले कुछ गहने मिले है. वहीं नकदी जल कर राख हो गए हैं. पीड़ितों ने बताया कि कई वर्षो की कमाई पलभर में राख हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है