दूल्हा-दुल्हन की कार पर फायरिंग, अगली सीट पर बैठा किशोर जख्मी

दरौंदा थाने के महाराजगंज-दरौंदा सड़क के रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने शादी के बाद पत्नी को विदाई कराकर ले जा रहे दूल्हे की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में कार में आगे की सीट पर बैठा दूल्हे का साथी गायक सूरज गोस्वामी हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:09 PM
an image

सीवान. दरौंदा थाने के महाराजगंज-दरौंदा सड़क के रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने शादी के बाद पत्नी को विदाई कराकर ले जा रहे दूल्हे की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में कार में आगे की सीट पर बैठा दूल्हे का साथी गायक सूरज गोस्वामी हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गया. अपराधियों ने दोनों तरफ से कार का लगभग पांच किलोमीटर तक पीछा किया. चालक कार की रफ्तार बढ़ा कर सीवान पहुंचा. सदर अस्पताल में घायल को भर्ती कराने के बाद दुल्हा-दुल्हन को लेकर महादेवा थाने पहुंचा तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बाराचाप निवासी रामदयाल यादव के पुत्र आनंद यादव की बरात दरौंदा थाना क्षेत्र के उजांय निवासी राजेंद्र यादव के यहां आयी थी, जहां राजेंद्र यादव की लड़की की शादी आनंद यादव के साथ होनी थी. बताया जाता है कि गुरुवार की रात हिंदू रीति-रिवाज से आनंद यादव की शादी रजनी कुमारी के साथ हुई. दुल्हा आनंद ने बताया कि शादी के बाद विदाई हुई. लगभग पांच बजे उनकी कार जब दरौंदा थाना क्षेत्र के सीवान-छपरा मुख्य मार्ग एनएच-531 पर दरौंदा रेलवे ढाला के समीप पहुंची तभी घात लगाये दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कार पर कर दी. उसने बताया कि मैं और मेरी पत्नी नीचे झुक कर अपने को बचाया. इसके बावजूद अपराधियों ने कार पर फायरिंग जारी रखी. कार के पीछे का शीशा गोली लगने से टूट गया. उसने बताया कि पटना में उसका म्यूजिक स्टूडियो त्रिकाल स्टूडियो के नाम पर है तथा वह गीतकार है. जख्मी साथी सूरज गोस्वामी सारण जिले के अमनौर गांव निवासी सुरेंद्र गिरी का पुत्र है. इधर, घटना के बाद घटना स्थल पर महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष छोटन कुमार व एसआइ मोहित मोहन एवं अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर जांच की. पुलिस प्रेम प्रसंग में गोली चलने की बात दबी जुबान कह रही है. हालांकि मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. बताया जाता है कि 07 जुलाई को लड़की के भाई अंशु कुमार अपने दोस्त नीतीश कुमार राम के साथ शादी का कार्ड बांटने जा रहा था. इस बीच अपराधियों ने दरौंदा-महाराजगंज मुख्य पथ पर दरौंदा रेलवे ढाला के पश्चिमी भाग बीआरसी के समीप अपराधियों ने अंशु के मुंह में गोली मार दी थी. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. रविवार को अंशु पर गोली चलाने के मामले में पिता राजेंद्र यादव के आवेदन पर पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, लगातार पुलिस की दबिश के कारण मुख्य आरोपित छोटे लाल यादव का लड़का आदित्य कुमार ने गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. इधर, महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि नवदंपती की कार पर गोली चलने की जांच पुलिस गहनता से कर रही है. घटना को कई एंगल से जांचने का प्रयास किया जा रहा है. घटना की असली वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version