खेतों में पानी घुसने से फसलें बर्बाद, किसानों को लाखों का नुकसान
लगातार बढ़ रहा दहा का जलस्तर, सरयू खतरे के निशान से ऊपर बह रही
सिसवन. दहा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से खेतों में लगी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि से करीब 10 एकड़ से अधिक में लगी मक्का, अरहर आदि की फसल बर्बाद हो गई. दहा नदी के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. किसानों ने बताया कि दो सप्ताह से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से कई लोगों के घर तक पानी पहुंच गया है. खेतों में पानी घुसने से किसानों को लाखों का नुकसान हो गया. नदी की धारा फसल के ऊपर से बह रही है. लोगों का कहना था कि पिछले साल भी स्थिति अच्छी नहीं थी. इस बार भी प्रकृति की मार से किसानों की कमर टूट गई है. सरयू नदी के जल स्तर में भी उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान सरयू के जल स्तर में गंगपुर सिसवन में चार सेमी का इजाफा हुआ है. केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर 3 बजे नदी का जलस्तर 57.38 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जबकि खतरे का निशान 57.06 मीटर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है