कारों की टक्कर से बाइक व स्कूटी पर सवार चार लोग घायल
मैरवा . बुधवार की रात सीवान- मैरवा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित कार ने मैरवा धाम के समीप एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया.
मैरवा . बुधवार की रात सीवान- मैरवा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित कार ने मैरवा धाम के समीप एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया. यहां से भागते समय कुछ कदम आगे दरौली मोड़ के समीप एक स्कूटी सवार को चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी पर सवार दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में से एक ही हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिसका गोरखपुर में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान से मैरवा की तरफ कार जा रही थी. इस बीच मैरवा धाम के समीप कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार करछुई निवासी गुड्डू साह घायल हो गये. यहां से भागते समय कार ने दरौली मोड़ पर एक स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में मैरवा धाम के अशोक मदेशिया के पुत्र रवि कुमार (19), शशि कुमार (12) और बेटी रूपा कुमारी (16) शामिल हैं. हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को समीप के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया, जहां रूपा की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया. वह गोरखपर में इलाजरत है. उधर कार में बैठे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना स्थल से गुजर रहे विधायक अमरजीत कुशवाहा ने घटना की जानकारी लेते हुए कार चालक को गिरफ्तार करने का स्थानीय थाने को निर्देश दिया. बताया जाता है कि स्कूटी पर सवार होकर ये सभी एक जन्मदिन पार्टी में जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है