सीवान सिविल कोर्ट के चार जज बने अपर जिला न्यायाधीश
व्यवहार न्यायालय सीवान में कार्यरत चार सिविल जज पदोन्नति पाकर गुरुवार को अपर जिला न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए हैं. वर्तमान चारों न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में पदोन्नति पाकर अपर जिला न्यायाधीश के पद पर सुशोभित हुए हैं.
सीवान व्यवहार न्यायालय में कार्यरत चार सिविल जज पदोन्नति पाकर गुरुवार को अपर जिला न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए हैं. वर्तमान चारों न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में पदोन्नति पाकर अपर जिला न्यायाधीश के पद पर सुशोभित हुए हैं. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार पांडे को अपर जिला न्यायाधीश सप्तम एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिविल जज वरीय कोटी राजीव कुमार द्विवेदी को अपर जिला न्यायाधीश नवम एवं सिविल जज वरीय कोटी अष्टम मनीष कुमार पांडे को अपर जिला न्यायाधीश एकादश एवं सिविल जज वरीय कोटी पंचम अमित कुमार पांडे को अपर जिला न्यायाधीश दशम के पद पर नियुक्त किया है. उपरोक्त सभी न्यायाधीश अपने-अपने पदों पर योगदान देकर पदभार ग्रहण कर चुके हैं. इस प्रकार एडीजे कोर्ट में लंबित चल रहे मामलों की सुनवाई में गति आयेगी और लंबित पड़े सिविल एवम फौजदारी मामलों का त्वरित निस्तारण होगा. उधर जिला न्यायालय कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर न्यायाधीशों के आने की सूचना है, जो जल्द ही रिक्त पदों पर अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है