23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

siwan news. एसबीआइ के सीएसपी संचालक से की चार लाख रुपये की लूट

सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग एसएच-89 के रफीपुर मोड़ के पास की घटना, तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

हसनपुरा/हुसैनगंज . सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग एसएच-89 व हुसैनगंज थाने के रफीपुर मोड़ के पास हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार को दिन-दहाड़े एसबीआइ के सीएसपी संचालक से चार लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये. घटना सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब की बतायी जा रही है. मामले में सीएसपी संचालक एमएच नगर थाना के तेलकथू निवासी मणिभूषण कुमार ने हुसैनगंज थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है कि वह अपने मित्र राजेश यादव के साथ गोपालपुर शाखा से चार लाख रुपये निकासी कर अपने तेलकथू स्थित एसबीआइ के सीएसपी लौट रहा थ. बाइक उसका मित्र चला रहा था वह रुपये से भरा बैग लेकर पीछे बैठा था. इसी दौरान रफीपुर मोड़ से पहले कब्रिस्तान के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर रुकने पर मजबूर कर दिया. जैसे ही बाइक रुकी, बदमाशों ने दो हथियार दिखाकर रुपये से भरा बैग लूट लिया और आराम से विपरित दिशा की ओर फरार हो गए. बदमाश बीना नंबर की बाइक से आये थे. सभी ने अपनी शक्ल कपड़े से बांध रखे थे. घटना के बाद सीएसपी संचालक काफी दहशत में आ गए. इस दौरान पीड़ित ने इसकी सूचना हुसैनगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर पुलिस मामले के तहकीकात में जुट गयी. पुलिस ने सबसे पहले पीड़ित सीएसपी संचालक से पूछताछ की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें