16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालक का शव लेकर दोस्त पहुंचा घर

सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृत युवक के सड़क हादसे में मौत होने की सूचना लेकर साेमवार की शाम उसके दोस्त घर पहुंचे.मृतक के सिर में धारदार हथियार से लगे घाव के निशान देख परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं

सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृत युवक के सड़क हादसे में मौत होने की सूचना लेकर साेमवार की शाम उसके दोस्त घर पहुंचे.मृतक के सिर में धारदार हथियार से लगे घाव के निशान देख परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. उधर दोस्तों ने जिस स्थान पर हादसा होने की बात कही थी, वहां इसकी पुष्टि न होने पर पुलिस उसके दोस्त हो हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग निवासी 22 वर्षीय चंदन कुमार सोमवार की सुबह अपने साथी पारले जी के साथ टेंपो चलाने के लिए शहर गया. मृतक के भाई दीपक ने बताया कि सोमवार की शाम में पारले जी द्वारा सूचना दी गई कि उसके भाई चंदन कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. शाम लगभग छह बजे मृतक का दोस्त चंदन का डेड बॉडी लेकर गांव पहुंचा. उसने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दीपक ने बताया कि जब उसने हथौड़ी गांव जाकर लोगों से दुर्घटना के विषय में पूछताछ किया तो लोगों ने कहा कि इस प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई. परिजनों ने आरोप लगाया कि चंदन कुमार की हत्या कर दुर्घटना की बात कही जा रही है. कुछ दिन पहले चंदन ने गांव में स्मैक बेचने वाले कुछ लोगों का नाम पुलिस को बताया था. उसके बाद से उन लोगों द्वारा लगातार मारने की धमकी दी जा रही थी. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्मैक बेचने वाले अपराधियों द्वारा ही उसके भाई की हत्या कर दुर्घटना का रूप दिया गया है. पुलिस ने मृतक के साथी पारले जी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी.थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने कहा कि मृतक के भाई के फर्द बयान के आधार पर दोस्त को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.परिजनों के आवेदन के आधार पर मुकदमे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें