गांव के नाले से मिला दो साल के बच्चे का शव
मुफ्फसिल थाने के मोहम्मदपुर गांव में सोमवार की सुबह में एक नाले से दो साल के बच्चे का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला.मृत बच्चे की पहचान आर्यन कुमार के रूप में हुई है जो मोहम्मदपुर निवासी धीरज गिरी का पुत्र था.
सीवान. मुफ्फसिल थाने के मोहम्मदपुर गांव में सोमवार की सुबह में एक नाले से दो साल के बच्चे का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला.मृत बच्चे की पहचान आर्यन कुमार के रूप में हुई है जो मोहम्मदपुर निवासी धीरज गिरी का पुत्र था. परिवार के लोगों ने बताया कि सुबह में मकान का कार्य चल रहा था.बच्चा घर में ही था.लेकिन आसपास के बच्चों के साथ आर्यन घर से निकल गया.उसने बताया कि आर्यन को घर से निकलते हुए किसी ने देखा नहीं.कुछ देर बाद पड़ोसियों ने आर्यन को नाले में गिरा देखा.आर्यन को पांच मिनट बाद निकाला.तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्चे के दादा ने बताया कि उसका पुत्र परिवार सहित अपने इकलौते बेटे आर्यन के साथ नवरसा में मोहम्मदपुर गांव में रहता था.उसने बताया कि मोहम्मदपुर गांव के पट्टीदारों से जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है. जिसमें मुकदमा भी चल रहा है.रविवार को पट्टीदारों द्वारा बर्बाद करने की धमकी भी दी गई थी.परिजनों ने आरोप लगाया कि पट्टीदारों द्वारा आर्यन की हत्या कर दी गई है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं को जांच कर रही है. परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद घटना के संबंध में प्राथमिक की दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है