गड़ार से गायब बच्चे का शव दाहा नदी से बरामद

आंदर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज दाहा नदी के सटे गड़ार गांव का 4 वर्षीय आसिम अहमद मंगलवार को शाम से गुम हो गया था. उसके तलाश में उसके परिजनों सहित ग्रामीण पूरी रात लगे रहे. बुधवार को मासूम का शव हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में ब्रह्मस्थान के पास दाहा नदी के किनारे बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:37 PM

संवाददाता, हुसैनगंज. आंदर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज दाहा नदी के सटे गड़ार गांव का 4 वर्षीय आसिम अहमद मंगलवार को शाम से गुम हो गया था. उसके तलाश में उसके परिजनों सहित ग्रामीण पूरी रात लगे रहे. बुधवार को मासूम का शव हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में ब्रह्मस्थान के पास दाहा नदी के किनारे बरामद किया गया. नदी में छोटे बच्चे का शव देखकर ग्रामीणों में चर्चा शुरू हुई.उसी दौरान मासूम के घर वालों को खबर मिली. खबर पाते ही उसके घर वालों ने वहां जाकर उस गुम हुए बच्चे के शव की पहचान की. बताया जाता है कि आंदर थाना क्षेत्र के गड़ार गांव के रहने वाले समी अहमद का चार वर्षीय पुत्र आसिम अहमद गांव में खेलने के क्रम में वह शाम को घर नहीं गया तो घर वालों को चिंता हुई. सभी परिजन पास पड़ोस में ढूंढने लगे. शाम के छह बजे से गायब हुए इस बच्चे की सूचना देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. घर वाले और ग्रामीण लगातार एक गांव से दूसरे गांव में टोली बनाकर बच्चे की तलाश करते रहे किंतु बच्चे का कहीं अता पता नहीं चला. अगले दिन बुधवार को सुबह एक बार फिर से बच्चे की तलाश जारी हुई और दोपहर को बच्चे का शव फाजिलपुर में नदी से बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना से परिवार में मातम छा गया.आंदर थाना एवं हुसैनगंज थाने की पुलिस फाजिलपुर पहुंच कर शव को नदी से बाहर निकालकर उसका निरीक्षण किया.इधर उस बच्चे के शव मिलने की खबर से आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गये. पुलिस के अनुसार बच्चे के शव पर किसी तरह की चोट का कोई निशान नहीं था.डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी रही. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान लेकर गयी. पुलिस के मुताबिक अब पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version