मैरवा. प्रखंड के मुड़ियारी पंचायत के गोपालचक में भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन में अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. निर्माणाधीन भवन में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने पर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में कौन सा भवन बन रहा है, क्या स्टीमेट है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. ग्रामीणों ने संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से कराये जा रहे कार्य को लेकर बड़ा आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में गुणवत्ताविहीन गिट्टी, बालू और ईंट का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है. माले नेता उपेंद्र साह ने प्रखंड में चल रहे विकास कार्यो में हो रही अनियमितता पर स्थानीय प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर मानक के अनुरूप कार्य नहीं होगा तो हमलोग इसका विरोध करते हुए कार्य नहीं होने देंगे. बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि भवन निर्माण विभाग इस कार्य को करा रहा है. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. विरोध करने वालो में जयशंकर यादव, राजेश यादव, असलम अंसारी, श्यामबहादुर साह, शंभू राजभर, अवधेश यादव, रमाकांत यादव, रामचरित्र चौहान, मैनेजर गोड़, फागू यादव, बाबू लाल साह, रविशंकर यादव, विनोद गोड़, भूषण यादव, चंदन गोंड सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है