गड्ढे में पलटी बोलेरो, चालक की मौत
दरौली गुठनी मुख्य मार्ग पर खिरौली गांव के समीप रविवार की देर रात अनियंत्रित होकर बोलेरो गहरे गड्ढे में पलट गई. इस दौरान ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान दरौली थाना क्षेत्र के कृष्णपाली गांव निवासी 32 वर्षीय प्रदीप कुमार सिंह के रूप में हुई
गुठनी. दरौली गुठनी मुख्य मार्ग पर खिरौली गांव के समीप रविवार की देर रात अनियंत्रित होकर बोलेरो गहरे गड्ढे में पलट गई. इस दौरान ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान दरौली थाना क्षेत्र के कृष्णपाली गांव निवासी 32 वर्षीय प्रदीप कुमार सिंह के रूप में हुई. आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. तो देखा की बोलेरो गड्ढे में पलट गई है. घटना की भयावहता को देखते हुए इसकी सूचना थानाध्यक्ष बिकास कुमार सिंह को दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को बोलेरो से बाहर निकाला. और खून से लथपथ हालत में लेकर उसे पीएचसी पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस उसकी पहचान के लिए घंटों सोशल मीडिया और लोगो से संपर्क में जुटी रही. जिसके बाद उसके शव की पहचान करते हुए पुलिस ने सूचना परिजनो ंको दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान किया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में छायी मायूसी युवक की मौत के बाद परिजनों हाहाकार मच गया. परिजनों के विलाप से घर परिवार सहित पूरे मुहल्ला का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी सरोज देवी, माता मंजू देवी के अलावे तीन बेटे आदर्श कुमार, राम कुमार और लक्ष्मण कुमार शामिल है. उसकी पत्नी उसे बार बार याद करके बेहोश हो जा रही थी. जिसको संभालने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग लगे हुए थे.थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया हैं. परिजनों के तरफ से आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलने पर पुलिस मामले की जांच करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है