गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी
शुक्रवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की. जिसमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण पूर्ण वातावरण में संपन्न करने का निर्देश दिया. मुख्य राजकीय समारोह राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. जहां जिला की प्रभारी मंत्री रेणू देवी द्वारा राष्ट्रीय ध्वजोतोलन 9:15 बजे पूर्वाह्न में किया जायेगा
संवाददाता,सीवान.शुक्रवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की. जिसमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण पूर्ण वातावरण में संपन्न करने का निर्देश दिया. मुख्य राजकीय समारोह राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. जहां जिला की प्रभारी मंत्री रेणू देवी द्वारा राष्ट्रीय ध्वजोतोलन 9:15 बजे पूर्वाह्न में किया जायेगा. समाहरणालय परिसर में 10:30 बजे पूर्वाह्न में, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 10:40 बजे पूर्वाह्न में ,अनुमंडल कार्यालय सीवान में 10:50 पूर्वाहन में,जिला परिषद में 10:55 बजे पूर्वाह्न में, बिहार गृह रक्षा वाहिनी में 11:00 बजे पूर्वाह्न में, पुलिस लाइन मैदान में 11:05 बजे पूर्वाह्न में तथा महादलित टोलों में 11:30 बजे पूर्वाह्न में झंडोतोलन किया जाएगा. सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी जिला के विभिन्न महादलित टोलों में आयोजित झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल होकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.17 से 24 जनवरी तक 8:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाहन तक परेड का पूर्वाभ्यास का संचालन राजेंद्र स्टेडियम में कराया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम स्थल राजेंद्र स्टेडियम में विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी निकाली जायेगी. जिसमें ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविका,मधनिषेध विभाग,जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय, बाल संरक्षण इकाई , आई सी डी एस , जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग , शिक्षा विभाग , परिवहन विभाग , कृषि विभाग , विद्युत विभाग , उद्योग विभाग एवं जिला पंचायती राज विभाग की झांकी शामिल रहेगी. इस अवसर पर पर प्रशंसनीय कार्य करने वाले जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी को सम्मानित भी किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के दिन 2 बजे अपराह्न से प्रशासन और न्यायिक पदाधिकारी के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है