गंडक में डूबे युवक का मिला का शव
गुठनी. थाना क्षेत्र के गुठनी पूर्वी निवासी होमगार्ड जनार्दन सिंह का 33 वर्षीय पुत्र छोटू सिंह का शव श्रीकरपुर चेक पोस्ट के समीप मेहरौना पुल स्थित गंडक नदी से शनिवार की सुबह बरामद कर लिया . शनिवार की सुबह पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी में राहत और बचाव कार्य शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम ने जहां गहरे पानी में गोताखोर भेज कर और नदी में कांटा डालकर गहरे पानी से शव को ढूंढ कर बाहर निकाला.
संवाददाता, गुठनी. थाना क्षेत्र के गुठनी पूर्वी निवासी होमगार्ड जनार्दन सिंह का 33 वर्षीय पुत्र छोटू सिंह का शव श्रीकरपुर चेक पोस्ट के समीप मेहरौना पुल स्थित गंडक नदी से शनिवार की सुबह बरामद कर लिया . शनिवार की सुबह पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी में राहत और बचाव कार्य शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम ने जहां गहरे पानी में गोताखोर भेज कर और नदी में कांटा डालकर गहरे पानी से शव को ढूंढ कर बाहर निकाला. परिजनों का कहना है कि छोटू सिंह किसी काम को लेकर यूपी के लार जाने की बात कह कर घर से गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक के नदी में डूबने के दौरान उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मछुआरों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया परंतु गहरे पानी होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगा. इसकी सूचना सीओ डॉ विकास कुमार और थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को दिया. सीओ ने बताया कि एसडीआरएफ, ग्रामीणों व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शनिवार की सुबह गंडक नदी से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के करुण विलाप से माहौल हुआ गमगीन श्रीकरपुर चेक पोस्ट के समीप शुक्रवार की दोपहर गंडक नदी में डूबे युवक के मौत की सूचना होने के बाद परिजनो में हाहाकार मच गया. परिजनों के करुण विलाप से जहां पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं मृतक छोटू सिंह की पत्नी ममता देवी, भाई विकास सिंह व माता बेबी देवी उसे याद करके बार-बार रो रहे थे. जिन्हें संभालने के लिए आसपास के लोग लगे हुए थे. उसके करुण रुदन से वहां मौजूद सैकड़ों लोगों के आंखो में आसू आ गया. उसकी मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मुख्य पार्षद राजेश गुप्ता, विंध्याचल सिंह, संजय सिंह, मनोज गुप्ता समेत सैकड़ों लोगों ने पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया. सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के लिखित आवेदन पर मुआवजा राशि की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, अभी तक परिजनों के तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है