गंडकी नदी पर बना पुल हुआ ध्वस्त
महाराजगंज व दरौंदा प्रखंड की सीमा पटेढ़ी बाजार और रामगढ़ा पंचायत के गोरौली गांव के बीच गंडकी नदी पर बना पुल शनिवार को भरभरा कर गिर गया. इस संबंध में बताया गया कि स्वर्गीय उमाशंकर सिंह जब विधायक थे तो उन्होंने ही इस पुल को ग्रामीणों के सहयोग बनवाया था
दरौंदा. महाराजगंज व दरौंदा प्रखंड की सीमा पटेढ़ी बाजार और रामगढ़ा पंचायत के गोरौली गांव के बीच गंडकी नदी पर बना पुल शनिवार को भरभरा कर गिर गया. इस संबंध में बताया गया कि स्वर्गीय उमाशंकर सिंह जब विधायक थे तो उन्होंने ही इस पुल को ग्रामीणों के सहयोग बनवाया था और तब से यह पुल लगभग दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन के लिए जोड़ता था. यह पुल ग्रामीण लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी पुल था. सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग कर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि गंडकी नदी की साफ सफाई पिछले कई माह से चल रही थी. साफ सफाई के बाद पहली बार गंडकी नदी में पानी आया और पानी का दबाव इतना तेज की नीचे का फाउंडेशन पानी के दबाव से धंस गया और पुल ऊपर से नीचे के तरफ बैठ गया. लोगों का कहना था कि जब साफ सफाई हो रही थी उसी वक्त इसके फाउंडेशन के रिपेयरिंग यदि हो गई होती तो पानी का दबाव फाउंडेशन पर नहीं पड़ता और बीच का पुल नहीं धंसता. यह पुल और काफी दिन तक चलता. बड़े वाहन इधर से नहीं गुजरते थे . ट्रैक्टर व छोटे वाहनों का आवागमन ही इस पुल के माध्यम से होता था. मगर पुल के टूट जाने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. जिस वक्त पुल गिरा उस वक्त लोग जा नहीं रहे थे, तो किसी तरह का कोई क्षति नहीं हुआ अगर यह पुल कोई गाड़ी के क्रॉसिंग के समय गिरता तो बड़ा खतरा हो सकता था. नदी में पानी सुबह लगभग 5:00 बजे आया और यह पुल भरभरा कर गिर पड़ा. सूचना मिलते ही स्थल पर डीसीएलआर महाराजगंज राम रंजन सिंह, बीडीओ दरौंदा सुर्य प्रताप सिंह सेंगर, महाराजगंज सीओ जितेन्द्र पासवान, सीओ दरौंदा पुनम दीक्षित, थानाध्यक्ष महाराजगंज रत्नेश कुमार वर्मा, पहुंचे. बोले अधिकारी जन माल की सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग कर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दे दिया गया है.घटना स्थल से कुछ दुरी तक लोगों के आनेजाने पर रोक लगा दी गई है.जबकि संबंधित विभाग को इस मामले में जांच कराने की बात कही.जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जायेगी. राम रंजन सिंह,डीसीएलआर, महाराजगंज बोले कार्यपालक अभियंता पटेढ़ी गोरौली गांव के बीचोंबीच बनी गंडकी नदी पुल करीब 40 वर्ष पुराना पुल था.गंडकी नदी की साफ- सफाई के बाद पानी का दबाव बढ़ने के चलते फाउंडेशन पानी के दबाव से धंस जाने के कारण पुल नीचे के तरफ बैठ गया.जिसके चलते पुल ध्वस्त हो गया.इसमें किसी प्रकार का कोई हताहत की सूचना नहीं है. मनंजय कुमार,कार्यपालक अभियंता,आरडब्लूडी, महाराजगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है