Loading election data...

गंगौली में छज्जा टूटने से मजदूर गिरा, मौत

आंदर थाना क्षेत्र के गंगौली में तीन मंजिला भवन का छज्जा टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की पहचान संथु बंथू निवासी 40 वर्षीय उपेंद्र साह के रूप में की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 10:06 PM

सीवान. आंदर थाना क्षेत्र के गंगौली में तीन मंजिला भवन का छज्जा टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की पहचान संथु बंथू निवासी 40 वर्षीय उपेंद्र साह के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह खाना खाने के बाद उपेंद्र मजदूरी के लिए गंगौली में मोहन पांडे के मकान में काम करने के लिए चला गया. जहां वह काम कर रहा था कि तकरीबन 11 बजे अचानक छज्जा टूट गया. जिसके साथ उपेंद्र नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना उपेंद्र के परिजनों को दिया और परिजन सदर अस्पताल पहुंच. परिजन दहाड़ मारकर अस्पताल में ही रोने लगे. इसके बाद परिजनों ने जमकर हल्ला हंगामा किया. जहां लोगों ने समझा बूझकर मामला को शांत कराया. मंगलवार की संध्या जैसे ही उपेंद्र का शव उसके पैतृक गांव संथुबंथू पहुंचा, सभी की आंखें नम हो गई.जैसे ही पत्नी सलाहतो देवी को पति के मौत की सूचना मिली, वह अस्पताल पहुंच गई. जहां अस्पताल में वह दहाड़ मारकर रोने लगी और अपने पति उपेंद्र की याद में वह बार-बार अचेत हो जा रही थी. जहां उसे समझा बूझकर लोग घर ले गये. परिजनों ने बताया कि उपेंद्र का एक भी बच्चा नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version