20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित के सवालों ने उलझाया तो राजनीति विज्ञान ने दी राहत

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में जारी इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को 250 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में गणित की तो दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान व फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा हुई.

संवाददाता ,सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में जारी इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को 250 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में गणित की तो दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान व फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में आयोजित गणित की परीक्षा देकर निकले कुछ परीक्षार्थी परेशान तो कुछ खुश नजर आये. परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ सवालों को हल करने में परेशानी हुई. कारण कि उसको घुमाकर पूछा गया गया था. ओवरऑल गणित के पेपर को परीक्षार्थियों ने औसत दर्जे का बताया. उनका कहना था कि कांसेप्ट क्लियर होने पर सवालों को हल करने में परेशानी नहीं हुइ. वहीं दूसरी ओर दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान व फाउंडेशन कोर्स का पेपर परीक्षार्थियों के लिए राहत प्रदान करने वाला था. इनके प्रश्नों को परीक्षार्थी आसानी से हल कर लिए. परीक्षा के दौरान दोनों पाली से एक भी निष्कासन की सूचना नहीं थी. परीक्षा को लेकर सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राएं जुटने लगे थे.केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों द्वारा एक-एक कर सभी परीक्षार्थियों की जांच कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी पहली पाली की परीक्षा में जहां 15 हजार 316 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इसमें से 15 हजार 154 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 162 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में जहां कुल 8008 परीक्षार्थियों में से 7920 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 88 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार व एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के अलावा महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन सहित अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश पत्र एवं कलम-पेंसिल के अलावा कुछ भी नहीं लेकर जाने की अनुमति थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें