सीवान. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार को अलग अलग स्कूलों में चार छात्राएं बेहोश होकर गिर गयी. जिसके बाद स्कूल में अफरा तफरी मत गयी. सहपाठी छात्रा को क्लास में बेहोश होते देख छात्र सकते में आ गये. आनन फानन में विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्राओं का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे उसके घर तक पहुंचाया गया. बताते चलें कि बुधवार को अधिकतम तापमान जहां 44 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री रहा. मौसम विभाग की माने तो जिले में अभी कुछ दिन और भीषण गरमी पड़ने का पूर्वानुमान है. जिला हीटवेव की चपेट में है. इधर क्लास में जिन छात्राओं के बेहोश होने की सूचना रही, उसमें मुख्यालय स्थित श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सीवान की छात्रा सानिया परवीन रहीं. छात्रा के बेहोश होने के बाद उसे ग्लूकोज पिलाया गया. साथ ही विद्यालय प्रशासन की निगरानी में उसे ऑटो से उसके घर भिजवाया गया. वहीं मैरवा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़कागांव की वर्ग नवम की छात्रा गश खाकर क्लास में गिर पड़ी. उधर रघुनाथपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज निखतीकला व सिसवन प्रखंड के मधुसूदन उवि सह इंटर कॉलेज छितौली की एक छात्रा भी क्लास में बेहोश होकर गिर पड़ी. सभी छात्राओं को विद्यालय प्रशासन की तरफ से ग्लूकोज व इलेक्ट्राल पिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है