गेहूं के बीज के लिए किसानों का हंगामा
नौतन.प्रखंड में गेहूं के बीज को लेकर के किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है.बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीज वितरण केंद्र पर किसानों ने जमकर हंगामा भी किया. कृषि विभाग द्वारा अनुदानित दर पर दिए जाने वाले बीज के लिए प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों व गांवों से दो हजार से अधिक किसानों द्वारा आवेदन किया गया है, लेकिन विभाग द्वारा पहली खेप में दो हजार किसानों के लिए मात्र 750 बोरी बीज ही उपलब्ध कराया गया.
संवाददाता,नौतन.प्रखंड में गेहूं के बीज को लेकर के किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है.बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीज वितरण केंद्र पर किसानों ने जमकर हंगामा भी किया. कृषि विभाग द्वारा अनुदानित दर पर दिए जाने वाले बीज के लिए प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों व गांवों से दो हजार से अधिक किसानों द्वारा आवेदन किया गया है, लेकिन विभाग द्वारा पहली खेप में दो हजार किसानों के लिए मात्र 750 बोरी बीज ही उपलब्ध कराया गया. बीज आने एवं वितरण की सूचना मिलते ही बुधवार को सुबह में ही किसान आधार कार्ड एवं किसान पंजीकरण पत्र लेकर कतार में पहुंच गए, लेकिन किसानों की भीड़ इतनी ज्यादा इकट्ठा हो गई कि ज्यादातर पेपर जमा भी नहीं हो पा रहा था. इसको लेकर किसानों ने कृषि कर्मियों व वितरण कर्मियों के साथ कहासुनी शुरू हो गयी. जिसके कारण वितरण कार्य बाधित हो गया. फिर माहौल शांत होने पर वितरण कार्य प्रारंभ हुआ. लेकिन कंप्यूटर में तकनीकी कारणों से ससमय डाटा एंट्री नहीं होने के कारण महज 100 बोरी बीज का ही वितरण हो सका. इसके बाद बाकी किसानों को बीज के लिए पुनः अगले दिन आने की बात कही गयी. कृषि पदाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि यह खेप वितरित हो जाने के बाद अगली खेप आएगी, बाकी लोगों को बीज दे दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है