घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
सीवान -छपरा मुख्य मार्ग पर मोहम्मदपुर गांव के समीप रविवार दोपहर सड़क दुघर्टना में घायल मोहित कुमार की गोरखपुर में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई.मौत की घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.सभी रोने बिलखने लगे.
संवाददाता, पचरूखी. सीवान -छपरा मुख्य मार्ग पर मोहम्मदपुर गांव के समीप रविवार दोपहर सड़क दुघर्टना में घायल मोहित कुमार की गोरखपुर में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई.मौत की घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.सभी रोने बिलखने लगे. गौरतलब हो कि रविवार को दोपहर बोलेरो ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया था. जिससे दारौंदा थाने के इंदापुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गयी थी.जबकि बाइक सवार उसका साथी मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था. जहां घायल की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया था. तभी इलाज के दौरान सोमवार की मौत हो गयी.एक ही बाइक से दोनों युवक पचरुखी बाजार से वापस लौट रहे थे.पुलिस ने बोलेरो एवं चालक को हिरासत में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है