घायल बिजली मिस्त्री ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

गुठनी. थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी विनोद कुमार पटेल (35) वर्ष की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में शनिवार की देर रात हो गई. परिजनों का कहना था कि वह 10 दिन पूर्व सड़क हादसे में पूरी तरह जख्मी हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:16 PM

संवाददाता.गुठनी. थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी विनोद कुमार पटेल (35) वर्ष की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में शनिवार की देर रात हो गई. परिजनों का कहना था कि वह 10 दिन पूर्व सड़क हादसे में पूरी तरह जख्मी हो गया था. जिसको पुलिस ने खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया था. जिसकी सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे लेकर देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां 2 दिन तक इलाजरत रहने के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. परिजनों का कहना था कि शनिवार की देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. उसके परिवार में उसकी मां मीरा देवी, भाई दिनेश पटेल और बहन अंजलि पटेल शामिल है. परिजनों की माने तो वह बिजली मिस्त्री का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था. सड़क हादसे में मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा. अभी तक पुलिस को परिजनों के तरफ से इसकी लिखित शिकायत नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version