घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

.गुठनी. थाना क्षेत्र के सोहगरा गांव के समीप सोमवार की सुबह पिकअप और बाइक की आमने -सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनमें बकुलारी निवासी रौशन राजभर (22) बर्ष की मौत इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर हो गयी. परिजनो की माने तो दोनों युवकों को गंभीर हालत में गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार की दोपहर रौशन राजभर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:53 PM

संवाददाता.गुठनी. थाना क्षेत्र के सोहगरा गांव के समीप सोमवार की सुबह पिकअप और बाइक की आमने -सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनमें बकुलारी निवासी रौशन राजभर (22) बर्ष की मौत इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर हो गयी. परिजनो की माने तो दोनों युवकों को गंभीर हालत में गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार की दोपहर रौशन राजभर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना था कि वह घर से सोहगरा जाने की बात कह के अपने चचेरे भाई मुकेश राजभर के साथ निकला था. तभी सामने से आ रही पिकअप ने सामने से बाइक में ठोकर मार दिया. अचानक तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनो खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिरे हुए थे. उसकी मौत के बाद परिजनो में हाहाकार मच गया. प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान ने बताया की परिजनो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जायेगी. पुलिस घटना पर नजर रखे हुए है. मां लक्ष्मीना देवी, पिता कृष्णा राजभर, भाई सूरज राजभर, प्रकाश राजभर, बहन आशा, सोनी, भारती का रो-रोकर हालत खराब है. मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनो को संभालने के लिए आसपास के लोग जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version