घने कोहरे के कारण सड़क पर रेंगते रहे वाहन

मौसम में बदलाव के साथ ही धुंध का प्रकोप बढ़ गया है. इस सीजन में पहली बार शनिवार को सुबह देर तक घना कोहरा छाया रहा. पारा लुढ़कने के कारण ठंड का असर भी बढ़ने लगा है. गेहूं की बुआई के लिहाज से यह मौसम अनुकूल माना जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:51 PM

सीवान. मौसम में बदलाव के साथ ही धुंध का प्रकोप बढ़ गया है. इस सीजन में पहली बार शनिवार को सुबह देर तक घना कोहरा छाया रहा. पारा लुढ़कने के कारण ठंड का असर भी बढ़ने लगा है. गेहूं की बुआई के लिहाज से यह मौसम अनुकूल माना जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रह रहा है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे लुढ़कने और और ठंड बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. शनिवार से कोहरे का असर बढ़ गया है.सुबह देर तक घना कोहरा छाया रहा. हालत यह रही कि वाहन चालकों को सुबह आठ- नौ बजे तक लाइट जलाकर सफर करना पड़ा. करीब – करीब पूरे दिन मौसम शुष्क बना रहा. शाम होते ही धुंध का असर बढ़ने लगा. घना कोहरा छाए रहने के कारण वाहन सड़क पर रेंगते नजर आये. मौसम में हो रहे बदलाव से किसानों के चेहरे पर चमक आने लगी है. गेहूं की बुआई की लिहाज से अब मौसम अनुकूल हो गया है. कृषि के जानकारों के मुताबिक 30 नवंबर तक गेहूं की बुआई की जा सकती है. अस्पतालों में सर्दी-जुकाम और उल्टी-दस्त के मरीज ज्यादा मौसम में बदलाव के बीच सरकारी अस्पतालों व निजी नर्सिंग होम में मौसमी बीमारी से ग्रस्त मरीजों का दबाव बढ़ने लगा है. अस्पतालों में पहुंचने वाले ज्यादातर मरीज सर्दी- जुकाम, बुखार व उल्टी- दस्त से पीड़ित पाए जा रहे हैं. इसके साथ ही शूगर और बीपी के मरीज भी सामने आने लगे हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इन दिनों से प्रतिदिन उल्टी- दस्त के आधा- एक दर्जन मरीज भर्ती हो रहे हैं. वहीं ओपीडी के दोनों शिफ्टों में मरीजों की भीड़ लग रही है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनुल कुमार ने बताया कि शुरुआती ठंड में एहतियात बरतने की जरूरत है. ठंड की अनेदखी बीमारी का कारण बन रही है. कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या में बदलाव घने कोहरे के कारण लोगों का दिनचर्या बदल गया है.जो लोग अहले सुबह मॉर्निंग वॉक में निकलते थे, वे लोग अब देर से निकल रहे हैं. धुंध अधिक रहने से सड़क ठीक से नहीं दिखाई पड़ने से लोग टहलने में विलंब से जाना पसंद कर रहे हैं. घरों में भी लोगों के रूटीन लाइफ में बदलाव आया है. लोग कोहरे के कारण अधिक सर्द मौसम होने से विलंब से बिछावन छोड़ रहे हैं. कोहरे के कारण तापमान में आ रही गिरावट कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आई है. न्यूनतम तापमान में अधिक कमी आई है. पछुआ हवा लगातार बहने से तापमान में कमी का सिलसिला शुरू है. न्यूनतम तापमान में प्रतिदिन 1 से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक कमी देखी जा रही है. वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version