21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में सो रही वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या

दरौंदा. थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर के रंगरौली गांव में वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात्रि में स्व. किशुन बैठा की पत्नी लालमूनी देवी (60 वर्ष) खाना खा कर घर के बरामदे में सो गयी. सुबह के समय बहु उठ कर शौच करने के लिए लालमुनी देवी को उठाने गई तो देखा की बिछावन एवं नीचे जमीन पर खून गिरा हुआ है. जब बहु लालमुनी को उठाने लगी तो देखी की महिला मृत पड़ी हुई है.

संवाददाता, दरौंदा. थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर के रंगरौली गांव में वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात्रि में स्व. किशुन बैठा की पत्नी लालमूनी देवी (60 वर्ष) खाना खा कर घर के बरामदे में सो गयी. सुबह के समय बहु उठ कर शौच करने के लिए लालमुनी देवी को उठाने गई तो देखा की बिछावन एवं नीचे जमीन पर खून गिरा हुआ है. जब बहु लालमुनी को उठाने लगी तो देखी की महिला मृत पड़ी हुई है. मृत महिला को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई. परिजनों को रोते बिलखते देखकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इसमें से किसी ने गोली लगने की सूचना दरौंदा थाना को दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष छोटन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया. घटना किस कारण से हुई है इसको लेकर छानबीन शुरू कर दी. इधर घटना के बाद रोते बिलखते परिजनों ने पुलिस के सामने कहना शुरू किया कि पड़ोस के लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. अब पुलिस गोली लगने की घटना को भूमि विवाद से जोड़ कर देख रही है. घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी. एफएसएल की टीम में शामिल अधिकारियों ने घटनास्थल से खुन,कपड़ा सहित अन्य साक्ष्य एकत्रित जार तो के साथ लेकर चली गयी. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने बताया कि एक-एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अगर आरोपी की कोई भी चीज मिल जायेगा तो अपराधी तक पहुंचने में मदद मिलेगी. नतनी और बहू के साथ रहती थी लालमुनी बताते चलें कि मृतक महिला के पति की देहांत पहले ही हो गया है. उसके एक लड़का और तीन लड़की है. इसमें सभी लोगो को शादी हो चुकी है. घर पर मृतक की बहु एवं उनकी नतिनी रहती है. घटना के बाद सभी का रो रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें